Q.1. MS access VBA क्या है?
Ans. MS Access ek Visual Basic Application है. इसमे VBA का उपयोग करके Small Purpose के Software Design किये जा सकते हैं. VBA के अंतर्गत विभिन्न कोड लाइब्रेरी Provide करे
Q.2. MS access VBA की उपयोगिता क्या है?
Ans.Database Development के लिए MS Access एक महत्वपूर्ण और शक्तिशाली प्लेटफार्म है | MS Access Microsoft कंपनी द्वारा तैयार किया गया एक डेटाबेस एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जिसके माध्यम से किसी भी कंपनी,संस्था आदि के बारे में हम ज्यादा से ज्यादा सूचनाओं को इकठ्ठा कर सकते है | तथा बाद में कोई भी विशिष्ट जानकारी जो की उस संस्था से सम्बंधित हो ,उसे प्राप्त कर सकते है | MS Access को हम “collection of database “ भी कह सकते है | इसके अंतर्गत निम्न ऑब्जेक्ट्स आते है | MS Access में ऑफिस उपयोग हेतु छोटे Software आसानी से develop किये जा सकते हैं
Long Text लिखना है तब आप कोनसी Field का चयन करेंगे- Memo Field
VBA Editor Open करने की shortcut key - Alt + F11
Designing Mode मे खुले Form को Execute करने की shortcut key- F5
Designing Mode मे खुले Form की Property Sheet Open करने की shortcut key- F4
Code Builder window Open करने की shortcut key- F7
0 Comments
Post a Comment