यदि आप अपने घर या ऑफिस में एक से अधिक कंप्यूटर को आपस में जोड़कर फाइल एवं प्रिंटर को शेयर करना चाहते हैं तो आप हम ग्रुप क्रिएट कर सभी कंप्यूटर को Home Group ज्वाइन करें जिससे आप के सभी कंप्यूटर की फाइल एवं प्रिंटर को आपस में शेयर किया जा सकता है। यह कार्य बहुत ही आसान है ।
होम ग्रुप पर कंप्यूटर का सेट करने के लिए सबसे पहले सभी कंप्यूटर के होमग्रुप को यह Sure करें कि किसी भी कम्प्यूटर पर होमग्रुप पहले से नहीं बना हो। तब केवल एक ही कंप्यूटर पर नया होमग्रुप क्रिएट करें।

सभी कंप्यूटर आईपीवी सिक्स प्रोटोकॉल पर अनेबल होने चाहिए। नहीं तो समस्त कंप्यूटर को आपस में कनेक्ट नहीं किया जा सकेगा। इसे निम्नलिखित स्टेप्स से सेट करेंगे।

Step 1
Step 2