Google Assistant
गूगल असिस्टेंट गूगल की ही एक एप्प है। यह एप्लीकेशन वॉइस पर काम करती है जो हिंदी एवं अन्य लैंग्वेज को भी सपोर्ट करती है। इसे किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल में install कर सकते है यह बहुत ही शानदार फीचर है। इसके माध्यम से मोबाइल की किसी भी एप्लीकेशन को खोला जा सकता है और गूगल पर सर्च किया जा सकता है. साथ ही यह आपको अपने mobile में Voice से लिखने की अनुमति भी प्रदान करता है. इससे आप किसी भी भाषा में लिख सकते हैं.इस App को निम्नलिखित Steps को Follow करके Install किया जा सकता है.
Google Assistant App Download Link
Step-1. Install पर Click करें. Above Image.
Step-2. मोबाइल के होम Button को press करके रखें. तब आपके सामने Google Assistant App खुल जाएगी. [ As Above]
Step-3. अब above Image के अनुसार Instruction Follow करें.
0 Comments
Post a Comment