यदि आप Computer को Safe Mode में चलाना चाहते हैं तो निम्न Step Follow करें-
1. Windows+R Key को Press करें। अब आपके सामने निम्न Window प्रदर्शित होगी।
1. Windows+R Key को Press करें। अब आपके सामने निम्न Window प्रदर्शित होगी।
2. प्रदर्शित Window में आप MSCONFIG लिखकर Enter Key Press करें। उक्तानुसार
3. अब जो Window आपके सामने है उसकी Boot Tab पर Click करें और निम्न Imgae के अनुसार Setting कर Ok Button पर Click करें। यदि आप किसी अन्य प्रकार का परिवर्तन भी करना चाहते हैं तो Apply Button पर Click करें।
3. अब जो Window आपके सामने है उसकी Boot Tab पर Click करें और निम्न Imgae के अनुसार Setting कर Ok Button पर Click करें। यदि आप किसी अन्य प्रकार का परिवर्तन भी करना चाहते हैं तो Apply Button पर Click करें।
4. उपरोक्त Window को Click करने पर आपको Restart के लिए पूछेगा तब आप Restart Button पर Click कर देवें।
5. अब आपका Computer SafeMode में ही स्टार्ट होगा।
6. Computer को पहले की स्थिति में लाने के लिए उक्त Setting(uncheck the Safe boot option)को हटादेवें। और पहले की तरह Setting Apply कर System Confiquration Window को Close करें। अब Restart के लिए पूछने पर Computer को Restart कर देवें।
7. अब आपका Computer Normal Mode में ही स्टार्ट होगा।
0 Comments
Post a Comment