यदि आप Computer पर Windows का आपरेटिंग सिस्टम काम में ले रहे हैं तो डेस्कटाप पर आईकान लाने के लिए निम्न स्टेप्स को Follow करें।

1. Computer के डेस्कटाप पर रिक्त स्थान में Right Clck (Step1) करें।
2. अब पिक्चर के अनुसार Personalize option (Step2) पर Mouse Pointer ले जाकर Left Click करें।



3. अब निम्न पिक्चर के अनुसार Personalization window खुल जायेगी। जिसमें दर्शाये अनुसार Change Desktop Icon (Step3) पर Click करें।



4. अब प्रदर्शित Dialogue Box (निम्न पिक्चर)में से जिन भी Icon को Desktop पर देखना चाहते हैं उनके सामने के Check Box को Check(on) कर Ok Button पर Click कर देवें। 
5. जिन Icon के आपने Check Box (on) किया था वे सभी आपके Desktop Screen पर प्रदर्शित होने लगेंगे।