सामान्यतः सभी को किसी ना किसी डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में कन्वर्ट करने की जरूरत होती है यह कार्य आजकल सभी ऑनलाइन जाकर ही करते हैं  यह हर कोई आसानी से नहीं कर पाता है या जो इंटरनेट से कनेक्ट नहीं है वह यह कार्य नहीं कर पाता है लेकिन इसके लिए आज मैं बहुत ही आसान ऑप्शन लेकर आ रही हूं। जोकि बिल्कुल ऑफलाइन होने के साथ यह बिल्कुल फ्री है जिसके लिए कोई इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती है। इसके लिए आपको बस निम्नलिखित पीडीएफ रीडर इंस्टॉल करना होगा जिसका नाम है foxit pdf reader इसे इंस्टॉल करके आप किसी भी डॉक्यूमेंट को आसानी से PDF में कन्वर्ट कर सकते हैं और साथ ही बनी हुई पीडीएफ में टेक्स्ट एडिट कर सकते हैं टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं ।

Click here to download foxitsoftware


इसको इंस्टॉल करने के फायदे
1 Computer को हैंग नहीं करता है।
2 एक से अधिक पेज को Single sheet पर प्रिन्ट कर सकते है।
3 PDF को आसानी से SPLIT कर सकते हैं।
4 को एडिट कर सकते हैं।
5  Blank option से एक नई pdf फाइल बना सकते हैं। जैसे Microsoft word में काम किया जाता है उस तरह एडिटिंग की जा सकती है।
6 पीडीएफ को प्रोटेक्ट किया जा सकता है पासवर्ड के साथ।
7 पीडीएफ पर e-sign किये जा सकते हैं।
8 पीडीएफ प्रिंटर भी इंस्टाल करता है जिससे किसी भी Documen को पीडीएफ में कनवर्ट करने में आसानी होती है।

किसी भी फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करना -